PURANI JEANS ( 2014 ) :
यारी-दोस्ती पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनती रहती हैं। कुछ फिल्में बेहतरीन होती हैं तो कुछ फिल्में दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाती। आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले है साल 2014 में रिलीज हुई एक खूबसूरत फिल्म ' पुरानी जीन्स ' के बारे में। ये फिल्म खूबसूरत तो है लेकिन फिल्म में काम करने वाले कलाकार उतने बड़े सितारे नहीं है, इसलिए हो सकता है आपने पहले कभी इस फिल्म का नाम सुना भी नहीं होगा।
कहानी :
फिल्म की कहानी शुरु होती है सिद्धार्थ (तनुज विरवानी) के भारत लौटने के साथ जो अपनी मां की मौत की वजह से 12 साल बाद फिर अपने बचपन के शहर कसौली लौटता है। सिद्धार्थ के कसौली लौटने के साथ की लौट आती है कुछ खूबसूरत पुरानी यादें और कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है जिसमें दोस्ती, प्यार और तकरार सब कुछ है।
अभिनय :
पुरानी जीन्स में सभी कलाकारों का अभिनय बेहतरीन है। तनुज विरवानी, आदित्य सील, सारिका, रति अग्निहोत्री एवम् अन्य सभी कलाकार अपने अपने किरदार में बेहतरीन लगे हैं।
निर्देशन :
तनुश्री चटर्जी बसु ने निर्देशक के रूप में अपना काम बखूबी पूरा किया है। पूरी फिल्म में कहीं पर भी निर्देशन या स्क्रीनप्ले में कोई लचरता नजर नहीं आती।
कसौली जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन में शूट की गई इस फिल्म के खूबसूरत दृश्य आपकी आंखों को अलग ही किस्म की शांति देंगे।
संगीत :
पुरानी जीन्स में कहानी की तरह संगीत भी उम्दा है। मुझे खासतौर पर ' दिल आज कल मेरी सुनता नहीं ' गाना काफी अच्छा लगा।
कुल मिलाकर पुरानी जींस एक खूबसूरत और बेहतरीन फिल्म है जो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।